Chehlum's procession: कल लखनऊ में निकलेगा चेह्लुम का जुलूस, पुलिस प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

जिस प्रकार मोहर्रम (Muharram) का जुलूस प्रशासन की निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था ठीक उसी प्रकार से शासन और प्रशासन चाहते है कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो जिसके चलते प्रशासन ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए है। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बड़े इमामबाड़े (Badi Imambara) से नक्खास तालकटोरा करबला (Nakhas Talkatora Karbala) तक चेह्लुम का जुलूस (Chehlum's Procession) निकला जाएगा। कल बड़ी संख्या में हजारों की तादात में लोग जुलूस में शामिल होने वाले है। जुलूस के चलते किसी भी प्रकार हादसा न होने पाए इसलिए पुलिस प्रशासन ने जुलूस को लेकर हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम कर लिया है।
जुलूस को लेकर एक खास मीटिंग रखी गई। नक्खास के गोल्डेन पैलेस (Golden Palace) में जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया (Piyush Mordia) ने अधिकारियो के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अधिकारीयों, पुलिसकर्मियों और वहां उपस्तिथ सभी लोगों को शांतिपूर्वक जुलूस संपन्न करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी मौलानाओं (Clerics) से जुलूस को लेकर संवाद भी किया गया। जुलूस को लेकर जेसीपी द्वारा की गई इस मीटिंग में डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा , एसीपी चौक आईपी सिंह सहित कई सर्किल के एसीपी, और थाना प्रभारी भी शामिल हुए थे।
हेमलता बिष्ट